VIDEO: तीन साल से शौचालय में रह रही है 70 साल की सत्तो बाई

स्मार्ट सिटी की सीढ़ियां चढ़ रहे जबलपुर में एक वृद्ध महिला को शौचालय में रहना पड़ रहा है. पनागर विकासखंड के नुनिया कलां गांव में रहने वाली सत्तो बाई करीब तीन साल से एक शौचालय को अपना अशियाना बनाकर जीवन काट रही है. महिला के पति की मौत और मानसिक विगलांग बेटे के घर से भाग जाने के बाद उसके पास रहने के लिए घर भी नहीं है. कभी संपन्न परिवार में रहने वाली सत्तो बाई की वर्तमान हालत काफी खराब है. सत्तो बाई के भाई हल्लेलाल ने बताया कि गांव के सरपंच और सचिव से कई बार करने के बाद भी सत्तो बाई को आवास नहीं दिलवाया गया. हर बार सरपंच-सचिव यही आश्वासन देकर चले जाते हैं कि उन्हें जल्दी घर मिल जाएगा. तीन साल से 70 साल की सत्तो बाई एक शौचालय में रह रही है और न तो विधायक ने इनकी सुध ली और ना ही प्रशासन ने इस तरफ ध्यान दिया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2sag8DO
Previous
Next Post »