VIDEO: सीएम ने कहा, 'बाबुल की दुआएं लेती जा जा तुझको सुखी संसार मिले'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते शुक्रवार की शाम सीहोर जिले की नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के अंतर्गत 300 जोड़ों का विवाह और 16 जोड़ों के सामूहिक निकाह में सम्मिलित हुए. साथ ही उन्हें नए मांगलिक जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान सीएम ने 62 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री की अगुवाई में कृषि उपज मंडी प्रांगण से भव्य बारात प्रारंभ होकर विवाह स्थल दशहरा मैदान पहुंची. इस मौके पर पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस अनूठी बारात में सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री रामपाल सिंह और कई निगमों के अध्यक्ष एक खुली जीप में सवार थे. वहीं उनके पीछे ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सभी दुल्हे बैठे हुए थे. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि "बाबुल की दुआएं लेती जा जा तुझको सुखी संसार मिले".

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IdGYVN
Previous
Next Post »