मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम पुलिस ने मलैकि गांव में जोहिला नदी के किनारे मिले शव के मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजेंद्रग्राम टीआई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जोहिला नदी के किनार रेत में दबा अधजला शव मिला था, जिसकी शिनाख्त अनूपपुर बस्ती में रहने वाले नत्थू यादव के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आय़ा कि मृतक नत्थू मलैकि गांव में जिस फूल सिंह के घर पर रुका था उसी ने पत्नी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि मृतक नत्थू यादव पेशे से सप्लायर था, और विभिन्न कार्यों के लिए वह मलैकि गांव जाता रहता था. 3 दिसंबर को नत्थू मलैकि में फूल सिंह के यहां रुका और शराब पीकर खाना खाया. फूल सिंह के सोने के बाद नत्थू उसकी पत्नी से जबरदस्ती करने लगा, जिसके भनक लगते ही फूल सिंह मौके पर पहुंचा और नत्थू की पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों ने नत्थू की हत्या कर आग लगा दी और जोहिला नदी के किनारे शव दफना दिया. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2LOIOef
ConversionConversion EmoticonEmoticon