मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन से दिल को दहला देने वाली चोरी की घटना सामने आई है. मुंबई से सूरत जाने के लिए एक गुजराती परिवार के चाचा और भतीजा बोरीवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक चोर उनके हाथ से मोबाइल छीनकर ट्रैक पर कूद गया. चोर के पीछे पीड़ित भी कूद गया लेकिन ठीक उसी वक्त दहिसर से बोरिवली की ट्रेन आ गई और पीड़ित जख्मी हो गया. पीड़ित ने हार ना मानकर जख्मी होने के बाद भी कुछ देर तक चोर को पकड़े रखा. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई लेकिन जख्मी होने का फायदा उठाकर चोर भाग गया. पीड़ित को ट्रैक पर तड़पता देख प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बोरीवली जीआरपी ने आरोपी व उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया है.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2AWUmId
ConversionConversion EmoticonEmoticon