VIDEO: इंदौर जू में लाया गया दुनिया की सबसे छोटी प्रजाति के बंदरों का जोड़ा

इंदौर के चिड़ियाघर में विश्व की सबसे छोटी प्रजाति के बंदरों का जोड़ा लगाया गया है. यह जोड़ा दक्षिण अमेरिका के स्क्विरल मंकी प्रजाति का है, जिसकी ऊंचाई मात्र 60 सेंटीमीटर होती है. जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि जूं के एक्सचेंज ऑफर के चलते कर्नाटक से इस जोड़ी को लाया गया है. इसके बदल कर्नाटक को भालू के बच्चे भिजवाए हैं. प्रबंधन का प्रयास बना रहता है कि लोगों को नई-नई प्रजातियों के जानवर देखने को मिले, साथ ही नए जानवरों के रहने के लिए यहां उनके अनुकूल व्यवस्था भी की जाती है. जू में आये नए मेहमानों को लेकर लोगों में खासा उत्साह है .

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2EVZb8v
Previous
Next Post »