VIDEO: इस क्रिसमस पर मिलें 'सैंटा क्लॉज़ उर्फ पप्पू' से, जो मुस्कुराहट बांट रहे हैं!

जमशेदपुर शहर के पप्पू सरदार इस साल कुछ अलग तरह से क्रिसमस मना कर पूरे शहर मे लोगों के बीच खुशियां बांट रहे हैं. इस साल क्रिसमस पर वे सेंटा क्लोज बनकर सर्द भरी रात में गरीबों के बीच कंबल बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी अनोखी स्कूटी पर पप्पू क्रिसमस में कंबल और मिठाईयां बांटते दिखे. वहीं देर रात सेंटा क्लोज बनकर सड़कों में घूम रहे पप्पू सरदार के साथ लोग सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाते दिखे. पप्पू सरदार ने सांता क्रूज़ बनकर स्वच्छ भारत अभियान और सुरक्षा का संदेश लोगों तक पहुंचाया. पप्पू ने सफाई कर्मियों के साथ बाजार और चौक-चौराहों पर झाड़ू लगाकर वहां फैली गंदगी को भी साफ किया. पप्पू सरदार ने बताया कि गरीब और मजबूर लोगों की सेवा ही उनकी जिंदगी का मकसद है. उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए पप्पू ऐसा करते हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Vaxe1i
Previous
Next Post »