VIDEO में देखें कुदरती गर्म कुंड, जहां ज़मीन से निकलता है उबलता हुआ पानी!

झारखंड के पाकुड़ जिले में ऐसा गर्म कुंड यानी गरम पानी का झरना है. माना जाता है कि यहां स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं. पाकुड़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पाकुड़िया के सिदपुर गांव में यह गर्म झरना कुंड मौजूद है. इस कुंड में अपने आप धरती से इतना गरम पानी निकलता है कि इस पानी को छूना भी मुश्किल है. कुंड को कुंए की तरह घेर दिया गया है ताकि पानी थोड़ा कम गरम होकर निकले और लोग आराम से स्नान कर सकें. धरती से उबलता हुआ गरम पानी निकलने का यह अद्भभूत नजारा पर्यटकों को लुभाता है. लेकिन यहां की गंदगी लोगों को विचलित करती है. लोगों ने डीसी से मांग की है कि पाकु़ड़िया के सिदपुर गरम झना को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जाए. यदि सरकार इस जगह को पूरी तरह पर्यटक के रुप में विकसित करे दे तो झारखंड के मानचित्र में सिदपुर का अपना एक अलग स्थान होगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Tbl7zg
Previous
Next Post »