खरीदारी करने पहुंची महिलाओं ने इस अंदाज में पार की एक दर्जन साड़ी, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के सीधी शहर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुकान में साड़ी खरीदने पहुंची महिलाओं ने दर्जन भर से अधिक महंगी-महंगी साड़ियों को देखते ही देखते पार कर दिया. लेकिन चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई. दुकान संचालक के शिकायत के बाद cctv कैमरे के फुटेज की आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला गुरुवार शाम 4 बजे से 5 बजे की बीच है. जहां दुकान में साड़ी खरीदने पहुंची दो माहिलाओं ने दुकानदार से साड़ी दिखाने को कहा. साड़ी देखने के दौरान ही महिलाएं पैर के नीचे रखे बैग में साड़ी को भरते गईं और दुकानदार से साड़ी ना पसंद आने की बात कहकर रफूचक्कर हो गईं. स्टाक में मटेरियल कम होने पर जब cctv कैमरा चेक किय गया तो दोनों महिलाओं की करतूत सामने आई. ( हरीश द्विवेदी की रिपोर्ट )

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2StOPzO
Previous
Next Post »