VIDEO: मुरैना के चंबल घड़ियाल अभ्यारण में पांच धड़ियालों की मौत

मुरैना देवरी स्थित चंबल घड़ियाल अभ्यारण में दो दिन में पांच घड़ियालों की संदिग्ध मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. सभी घड़ियाल लगभग 3 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं, जिनका आज पोस्टमार्टम करवाया गया. वन विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. देवरी में घड़ियाल केंद्र को घड़ियालों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. इसके लिए लाखों का फंड वन विभाग की झोली में आता है, लेकिन फिर भी एक के बाद एक पांच घड़ियालों की मौत होने पर विभाग पर सवालिया निशान खड़ कर रहा है. मृत घड़ियालों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि प्राथमिक जांच में घड़ियालों की मौत ठंड के कारण हो सकती है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2ACKXWn
Previous
Next Post »