मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम यह है कि नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लॉक के करेली खुर्द गांव का सरकारी स्कूल जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान भी नहीं खुला. जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी यहां नर्मदा नदी में रेत के खनन का मामले की जांच करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर गांव की प्राथमिक शाला पहुंचे, जहां शाम करीब 4 बजे ताला जड़ा हुआ था, जबकि स्कूल के बंद होने का समय 4 बजकर 30 मिनट है. कलेक्टर जब शाला पहुंचे तो वहां पदस्थ महिला सहायक शिक्षिका और प्रधान शिक्षक भी स्कूल से नदारद मिले. ग्रामीणों का कहना है कि महिला शिक्षिका को इस स्कूल में कभी देखा ही नहीं गया, जबकि प्रधान शिक्षक यहां कभी कभार आते हैं. मामले में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की, जिसके बाद महिला सहायत शिक्षिका को निलंबित कर दिया.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2MnRt84
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2MnRt84
ConversionConversion EmoticonEmoticon