VIDEO: कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, खाद से भरा ट्रक किया जब्त

सिवनी में सरकारी खाद की ब्लैक मार्केटिंग का मामला सामने आया है. सिवनी में देर शाम कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैक में सप्लाई होने जा रही सरकारी खाद का जखीरा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि छिड़िया पलारी गांव के पास एक गोदाम में ट्रक से अवैध रूप से सरकारी खाद भर कर लाई गई है. जिसे दूसरे जिले भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पूछताछ करने पर ट्रक के चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला. जिसके बाद अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं जब ट्रक के पास बने गोदाम की तलाशी ली गई तो अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई. गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में खाद का भंडारण किया गया था.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RUJqEH
Previous
Next Post »