VIDEO: बांध से छोड़ा गया पानी किसानों के लिए बना आपदा, फसल डूबी

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में युपी के पहाड़ी बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद लहचूरा बांध में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दरअसल, पहाड़ी बांध का पूरा पानी लहचूरा बांध में अचानक आने से सैंकड़ो हेक्टेयर जमीन की फसल बर्बाद हो गई है. पानी में डूब फसल को देख किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुआ हैं. ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने के लिए विधायक को भी नाव पर सवार होकर जाना पड़ा. बांध के छोड़े गए पानी में हरपालपुर इलाके के सरसेढ़, चपरन और कैथोकर गांव के खेत जलमग्न हो गए हैं. विधायक नीरज दिक्षित ने किसानों को शासन से हर संभव मदद दिलवाने की बात कही है वहीं अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांध में अचानक आई बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद होने का सर्वे करवाकर पूरा मुआवजा दिलवाने की आश्वासन दिया है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2DokwW9
Previous
Next Post »