VIDEO: संबल योजना अस्थाई तौर पर बंद, कार्डधारी परेशान

मध्य प्रदेश में नई सरकार आने के बाद संबल योजना अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई है, जिसके चलत संबल कार्डधारी परेशान हो रहे हैं. संबल पोर्टल बंद होने के बाद भाजपा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि पुरानी सरकार की योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, लिहाजा इन योजनाओं की समीक्षा की जानी चाहिए. संबल योजना के अस्थाई तौर पर बंद होने से नगर निगम के पार्षदों की मुसीबतें भी बढ़ गई. कई पार्षद ऐसे हैं, जिनके पास संबल योजना के कार्ड बनकर आये थे, लेकिन योजना के बंद होने से अब उनको इसका लाभ नहीं मिल रहा है. भाजपा पार्षदों का आरोप है कि नई सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर कांग्रेस जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करेगी तो भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Tq7Tim
Previous
Next Post »