छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य देवकुमारी पटेल के रिश्वत लेने का वीडियो सामने आ रहा है. दिव्यांग सोहद्रा पटेल ने पांच महीने पहले स्थानीय सांसद कार्यालय में तीन बार आवेदन दिया कि उन्हें तीन पहिये वाली स्कूटी दी जाए. दिव्यांगता का प्रतिशत कम होने की वजह से उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया. इसके बाद सोहद्रा पटेल की मुलाकात देवकुमारी पटेल से हुई. देवकुमारी पटेल ने अपने लेटर पैड में लिखकर सोहद्रा पटेल के लिए स्कूटी की मांग की. कुछ समय बाद देवकुमारी पटेल ने सोहद्रा से अधिकारी व कर्मचारियों को मैनेज करने के लिए पंद्रह हजार रुपये की मांग की. भाजपा नेत्री के इस कारनामे को स्टिंग आपरेशन में कैमरे में कैद किया गया.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2RXK30a
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2RXK30a
ConversionConversion EmoticonEmoticon