VIDEO: पतंग में सियासी जंग, किस नेता की पतंग उड़ेगी ऊंची, किसकी कटेगी डोर?

मकर संक्रांति त्योहार पर मुंबई में इस बार पतंगों की लड़ी में कई राजनीतिक पतंगें भी नजर आ रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवसेना की भगवा पतंग और मोदी-राहुल की 'किसमें कितना है दम' वाली पतंगे विशेष रूप से दिखाई दे रही हैं. ऐसे में बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस एक ही सुर में नजर आ रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में होने वाली जंग अब त्योहारों में शामिल होती दिख रही है. ऐसे में पतंग के शौकीन अपने चहेते नेता की तस्वीर छपी पतंग खरीद रहे हैं ताकि वो उसे उड़ा सके और आसमान में उड़ रही विरोधी पतंगों की डोर काटकर खुश हो सके. व्यापार के साथ -साथ राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं को फ्री में प्रचार के रूप में बोनस मिल रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2RHvCgT
Previous
Next Post »