VIDEO: जब मानव कंकाल लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे ये बाबा

इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब एक व्यक्ति अपने हाथ में नरमुंड लेकर वहां पहुंच गया. दरअसल शमशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत लेकर नवागत कलेक्टर लोकेश जाटव की जनसुनवाई में महंत रामदास पहुंचे और मानव कंकाल की खोपड़ी कलेक्टर के सामने रख दी. महंत का आरोप है कि कुछ लोगों ने मूसाखेड़ी शांतिनगर के पास पिपलियाहाना की शमशान की जमीन पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि कब्जा करने वाले लोगों ने यहां कब्रें तक खोदना शुरु कर दिया, जिससे यहां कंकाल निकल रहे हैं. शिकायत में भूमाफिया बॉबी छाबड़ा और उसके लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. महंत ने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होने कई बार की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और वे सबूत के तौर पर खोपड़ी लेकर कलेक्टर के पास आए हैं उन्होंने बताया कि भूमाफिया जेसीबी से शमशान की जमीन की खुदाई कर रहे हैं, जिसमें नरकंकाल निकल रहे हैं और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2QgZLin
Previous
Next Post »