VIDEO : भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट को ऐसे दिया गया वॉटर सैल्यूट

शनिवार से भोपाल और हैदराबाद के बीच फिर से फ्लाइट शुरू हो गयी है. लेकिन इस बार ये डायरेक्ट फ्लाइट है जो दोनों शहरों की दूरी 1 घंटा 50 मिनट में तय कर देगी. इंडिगो एयरलाइंस ने ये सर्विस शुरू की है. इससे पहले भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट वाया रायपुर थी. उसमें 4 घंटे का वक़्त लगता था. कुछ समय से वो सेवा भी बंद थी, इसलिए दोनों शहर के लोग एयर कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे. हैदराबाद साइबर सिटी होने के कारण यहां के युवा बड़ी संख्या में वहां सर्विस में हैं. एयर सर्विस ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती थी. अभी तक लोग रेल सेवा पर निर्भर थे, जिसमें काफी वक्त लगता था.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Tz36LJ
Previous
Next Post »