VIDEO: दिव्यांग भाई के लिए बहन का कारनामा! साइंस कॉन्टेस्ट में चुनी गई स्पेशल ईजाद

महाराष्ट्र के बारामती में एक बहन ने अपने दिव्यांग भाई के लिए एक अनोखी साइकिल बनाई. दिव्यांग भाई को रोज उसके पिता स्कूल छोड़ने और लेने जाते थे. उपाय योजना के तौर पर बहन ने अपनी साइकिल को व्हीलचेयर से जोड़कर इस समस्या को हल कर दिया. अब दोनों भाई बहन एक साथ स्कूल आते जाते हैं. लड़की का नाम मयूरी पोपट यादव है. मयूरी बारामती के आनंद विद्यालय में दसवीं क्लास में पढ़ती है. साइकिल रिपेयर करने वाले और विज्ञान टीचर की मदद से मयूरी ने यह साइकिल बनाई. साइकिल के आगे की हिस्से में व्हीलचेयर को जोड़ा गया है. अब वह रोज अपने भाई को स्कूल साथ लेकर आती है. इस साइकिल की इतनी चर्चा हुई कि राज्य स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता के लिए इसे चुना गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2D6x845
Previous
Next Post »