VIDEO: पतंग लूटने गए बच्चे को RPF जवानों ने इतना पीटा कि टूट गया पैर

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आरपीएफ के जवानों द्वारा थाने में एक 13 साल के बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जवानों की पिटाई में बच्चे का एक पैर भी टूट गया है. बच्चे के मुताबिक पुलिस के जवानों ने उसे थाने में उल्टा कर पीटा था और जो भी थाने में आता वह उसकी पिटाई करता. बच्चे का नाम निखिल वंशकार है, जो जबलपुर में रहकर पढ़ाई करता है. मकर संक्रांति के मौके पर अपनी मां से मिलने के लिए निखिल कटना आया हुआ था. संक्रांति के दौरान निखित दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने और लूटने के लिए पास की ही रेल लाइन के पास पहुंच गया. इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उसे मोबाइल चोरी के आरोप में उठा लिया और थाने ले आए. दो दिन की पिटाई के बाद निखिल के परिजनों को सूचना दी गई और उस पर मामला दर्ज कर परिजनों के हवाले कर दिया. निखिल की मां के अनुसार आरपीएफ ने उसे इसके बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी, लेकिन बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने पर पूरा मामला सामने आया. पुलिस अधिकारी भी बच्चे के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार कर रहे हैं.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2AT3VYT
Previous
Next Post »