VIDEO: ये हैं 'बच्चन फैन' रिक्शेवाले मनोज, जानें क्यों अनोखा है इनका NEW YEAR रिज़ॉल्यूशन!

हम आपको मिलवाते हैं मनोज से. मनोज मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की सड़कों पर दिन रात रिक्शा चलाते हैं. लेकिन, मनोज का रिक्शा पूरे शहर में फेमस है क्योंकि इस रिक्शे पर ढेर सारे पोस्टर लगे हुए हैं जिनमें अमिताभ बच्चन नज़र आते हैं. पिछले 40 सालों से रिक्शा चला रहे मनोज अमिताभ बच्चन के खासे फैन हैं. मनोज की बात नये साल पर करने का खास मकसद है क्योंकि यों तो कई लोग नये साल पर नये संकल्प लेते हैं लेकिन मनोज ने एक काबिले-तारीफ संकल्प लिया है. मनोज का कहना है चूंकि वह पैसों से तो किसी की मदद नहीं कर सकते इसलिए इस साल हर गरीब, ज़रूरतमंद और दिव्यांगों को मुफ्त में सफर करवाएंगे. मनोज मानते हैं कि ज़रूरतमंदों की सेवा करने से समाज को एक अच्छा संदेश मिलेगा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी http://bit.ly/2EZWgL0
Previous
Next Post »