VIDEO: चलते ट्रक में लगी आग, 600 खाद के कट्टे जलकर हुए राख

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में खाद से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में 600 से ज्यादा खाद के कट्टे भरे थे, जिन्हे लेकर वह शिवपुरी से अशोकनगर जा रहा था. घटना कोलारस हाईवे के बाईपास की है. तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक को आग की लपटों ने पूरी तरह से घरे लिया और ड्राइवर ने कुदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल वाहन खराब होने की वजह से मौके पर नहीं पहुंच सकी. इसके बाद आस पास के ग्रामीणों और निजी टैंकरों से आग पर काबू पाया गया. ट्रक चालक ने बताया कि उसे यह नहीं पता कि ट्रक में आग कैसे लगी. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटवाकर रास्ता खुलवाया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2AmyhCL
Previous
Next Post »