VIDEO: पेट्रोल पंप मालिकों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने फोन कॉल कर पेट्रोल पंप मालिकों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनके गैंग को बीकानेर और जोधपुर जेल में बंद हत्या का एक आरोपी संचालित कर रहा है. आरोपियोंं ने ठगी के लिए बैतूल के एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा के नाम का भी इस्तेमाल किया. राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्त में आए सभी आरोपी छात्र हैं, जिनमें से कुछ आईएएस की तैयारी कर रहे हैं. एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके नाम पर बैतूल कोतवाली सहित कई थानों में पुलिसकर्मियों को फोन कर कहा गया कि वे इलाके के पेट्रोल पप मालिकोंं से बात कराएंं. जब पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप मालिकोंं के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से खुद को एडिशनल एसपी बताते हुए खाते में 60-60 हजार रुपए की रकम डलवाने का आदेश दे डाला. बैतूल में ऐसी तीन ठगी के मामले सामने आए, जबकि इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में भी ऐसे मामले सामने आए. पुलिस ने मामले में जांच कर बीकानेर निवासी भवानी, बीरबल, प्रेमसिंह व एक अन्य को गिरफ्तार किया है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2HlGP2G
Previous
Next Post »