VIDEO: गरीबों के केरोसिन में कालाबजारी, 24 हजार लीटर केरोसिन जब्त

मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रांसपोर्ट माफिया की नजरें अब गरीबों के केरोसिन पर है. रतलाम के महू-नीमच हाईवे स्थित ढाबे पर सरकारी केरोसिन की कालाबजारी पकड़ी गई. दरअसल, खाद्य विभाग और नामली थाना पुलिस ने हाईवे स्थित अपना ढाबा के सामने खाली किया जा रहा 24 हजार लीटर केरोसिन जब्त किया है. ये केरोसिन झाबुआ जाना था, लेकिन रतलाम ने ही इसकी कालाबजारी का खुलासा हो गया. आपको बता दें कि रतलाम में पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आये हैं. खाद्य विभाग और पुलिस ने ट्रक और कई केरोसिन के ड्रम भी जब्त किए हैं. नामली थाना पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक और टैंकर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरा टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Rz8v8g
Previous
Next Post »