OMG! अचानक बरसते हैं पत्थर, जल जाती हैं चीज़ें! क्या यहां भूत है? देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के बैतूल के अंधारिया गाँव में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल है. ग्रामीणों के मुताबिक गाँव में रात या दोपहर अचानक बड़े बड़े पत्थर बरसने लगते हैं. घर के सामने खड़े वाहनों में आग लग रही है और घर के अंदर अलमारी और संदूकों में रखा हुआ सामान खुद ब खुद जलने लगता है. इन घटनाओं से पूरा गाँव खौफजदा है. कुछ लोग तो डर के मारे घर छोड़कर मंदिर में रह रहे हैं. ग्रामीण इसे किसी जादू-टोने का असर मान रहे हैं, वहीं ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस पर भी पत्थर बरसे थे इसलिए पुलिस गाँव में नहीं आ रही. इस तरह की घटनाएं अपने आप हो रही हैं, ये कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन अब तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RzujkH
Previous
Next Post »