OMG! मुंगेर में ऐसे मना New Year, तमंचे पर ठुमकों का VIDEO वायरल

मुंगेर ज़िले में तेज़ी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नव वर्ष के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स कार्यक्रम के बीच स्टेज पर चढ़ कर गोलियां चलाता नज़र आ रहा है. जानकरी के अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 31 दिसम्बर 2018 का है. जमालपुर के ईस्ट कॉलनी थाना क्षेत्र के कब्रगाह रोड स्थित मंदिर के समीप नव वर्ष के स्वागत में सांस्कृतिक आयोजन किया गया. इसी प्रोग्राम में अति उत्तेजित एक दर्शक अपनी पिस्टल के साथ पश्चिम बंगाल से आई डांसरों के साथ थिरकता रहा और अचानक उसने स्टेज पर फायरिंग करते हुए डांसरों के साथ ठुमके लगाने शुरू कर दिए.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2R1hkbg
Previous
Next Post »