उर्दू भाषा और उर्दु शिक्षा के संवर्धन के लिए गठित एनसीपीयूएल की चलित बुक वैन इन दिनों जबलपुर पहुंची है. इस बुक वैन मे उर्दु भाषी कई किताबे हैं जो हर वर्ग के लिए बेहद उपयोगी मानी जा रही हैं. मुस्लिम युवा हों या फिर समाज का प्रबुद्ध वर्ग, हर किसी के आकर्षण का केन्द्र बन गई है ये बुक वैन. यहां उर्दु भाषा में भगवत गीता, मोगली का जीवन परिचय भी लिया जा सकता है. मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा गठित नेशनल काउॅन्सिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज़ यानी (एनसीपीयूएल) द्वारा देशभर में भेजी जा रही है. ये चलित बुक वैन अनोखी उर्दु भाषी किताबों का चलता फिरता संग्रहालय है.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2SoCZqt
ConversionConversion EmoticonEmoticon