VIDEO: यूरिया के लिए परेशान किसान, वितरण केंद्रों पर लगी कतारें

मध्य प्रदेश के विदिशा में हो रही यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हो रहे हैं. समय पर फसल में यूरिया खाद नहीं डालने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है. जिले के यूरिया वितरण केंद्रों पर किसान तीन दिन पहले से कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने से किसानों का खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. विदिशा में यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने यूरिया वितरण केंद्रों पर जमकर नारेबाजी की और पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग की. मामले में प्रशासन का कहना है कि अब तक यूरिया का वितरण पर्याप्त मात्रा में हो चुका है और किसानों की मांग के आधार पर उच्चाधिकारियों से चर्चा की जा रही है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2BACrqd
Previous
Next Post »