VIDEO: कव्वालियों के साथ हुआ बाबा पीर फतेह के उर्स का समापन

मध्य प्रदेश के रायसेन की प्रसिद्ध बाबा पीर फतेह उल्लाह शाह साहब की दरगाह पर तीन दिवसीय उर्स मेले का समापन हुआ. कौमी एकता के प्रतीक के रूप में पहचान बना चुकी रायसेन दरगाह के बाबा पीर फतेह उल्लाह शाह अजमेर शरीफ के मुइनुद्दीन चिश्ती के भांजे हैं. यहां हर साल उर्स मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. बताया जाता है कि यह दरगाह 8सौ साल पुरानी है. ऐसा माना जाता है कि इस पवित्र स्थान पर भक्तों द्वारा पूरे विश्वास व ईमानदारी के साथ जो मुराद मांगते हैं वे पूरी होती है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2A1W0I8
Previous
Next Post »