VIDEO: नर्मदा के प्रति बेमिसाल है जर्मनी की इन दो महिलाओं का समर्पण

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में नर्मदा नदी के दो ऐसे विदेशी भक्त है जिनका नर्मदा के प्रति भक्ति और समर्पण देख हर कोई चौंकने पर मजबूर हो जाता है. जर्मन मूल की महिला मोनिया ने एक किताब के जरिए नर्मदा का अध्ययन किया और वे इससे इतनी प्रभावित हुईं कि अपने दो साथियों के साथ पैदल ही नर्मदा नदी की परिक्रमा पर निकल पड़ी. मोनिया अपने दोनों साथियों के साथ करीब 9 दिन पहले अमरकंटक पहुंची और नौ दिनों से करीब 150 किलोमीटर की यात्रा कर मंडला पहुंच चुकी है. मोनिया ने कहा कि उन्होंने नर्मदा परिक्रमा का संकल्प लिया है और वे इसे हर हाल में पूरा करेंगी. उन्होंने नर्मदा में प्रदूषण और अवैध खनन को लेकर भी चिंता जताई है. मां नर्मदा की दूसरी भक्त भी जर्मन मूल की महिला है जिसे लोग करुणा माई के नाम से जानते हैं. इस विदेशी महिला ने पिछले 12 सालों से नर्मदा के तट पर जन जागरूकता अभियान चलाया हुआ है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2QIvyxv
Previous
Next Post »