मध्य प्रदेश में आयोजित टीचर भर्ती परीक्षा में जमकर नकल होने की बात सामने आई है. सिंगरौली जिले के चितरंगी इलाके के शासकीय कन्या विद्यालय के बाहर से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पूरे परीक्षा काल के दौरान खड़की के बाहर नक़ल कराने वालों की भीड़ जमा रही. केंद्र के भीतर एग्जाम दे रहे लोग खिड़की से नक़ल सामग्री फेंकते दिख रहे हैं और बाहर बैठे लोग नक़ल का इंतजाम करते. ये एग्जाम टीचर बनने के लिए आयोजित किया गया था लेकिन यहां भविष्य के टीचर खुद ही नक़ल करते नजर आए. इलाके के एसडीएम भी इस बात को मान रहे हैं कि नक़ल की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है और उन्होंने भी कई लोगों को नक़ल करते पकड़ा है. ( राज द्विवेदी की रिपोर्ट )
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2rOxG89
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2rOxG89
ConversionConversion EmoticonEmoticon