VIDEO: फसल खदीरी नहीं होने से मंडी में रात गुजारने पर मजबूर है किसान

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में खरीब की फसल बेचने के लिए किसान मंडियों में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन 15 दिनों के बाद भी किसानों के धान की तुलाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसानों को मंडियों में ही रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. धान का परिवहन नहीं होने से खरीदी की रफ्तार कम चल रही है, जिसका खामियाजा किसानों को ठंड में खुले में रात में जागकर चुकाना पड़ रहा है. होशंगाबाद कृषि उपज मंडी में 15 दिन पहले से धान खरीदी के लिए फोन पर मैसेज आया था, लेकिन इतने दिनों के बाद भी धान खरीदी नहीं हो पाई. धान खरीदी नहीं होने से किसानों को धान की रखवाली के लिए रात में जागना पड़ता है. न तो विपणन संघ और न ही सोसायटी किसानों की सुध ले रही है. अनुबंध पत्र मिलने के बाद कई किसानों को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक तुलाई नहीं हो पाई है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2SXSQfq
Previous
Next Post »