अजगर का नाम सुनते ही हर कोई डर जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश के मंडला जिले में अजगरों का पूरा गांव है. इस गांव में आपको एक-दो नहीं बल्कि अजगर का पूरा झुंड मिल जाएगा. मंडला के ककैया गांव में करीब सात एकड़ के फैली जमीन अंदर से 40 फीट तक खोखली है. इस जमीन में अजगरों के बिल बने हैं और यहां हर जगह आराम करते एवं धूप सेंकते हुए अजगर मिल जाएंगे. जानकारों का कहना है कि यहां अजगर काफी पुराने वक्त से रह रहे हैं. यहां जमीन के नीचे गुफाओं और चट्टानों के बीच अजगर रहते हैं. गांव की इस जगह को अजगर दादर के नाम से जाना जाता है.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RfR4Jx
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RfR4Jx
ConversionConversion EmoticonEmoticon