VIDEO : पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में अब सैलानी कर सकेंगे नाइट सफारी

प्रकृति और पशु प्रेमियों के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व खुशखबरी दे रहा है. यहां बफर जोन में अब सैलानी नाइट सफारी का मज़ा ले सकेंगे. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है, बस अब नये साल का इंतज़ार है. टाइगर रिजर्व का 342 हैक्टेयर एरिया बाघों के लिए सुरक्षित है. नाइट सफारी के लिए अकोला गेट खोला जाएगा. अभी तक महिला और हिनौता गेट से पर्यटकों को इंट्री दी जाती थी. बफर जोन का दायरा बढ़ने के कारण अब लोग रात में अकोला गेट से इंट्री करके जंगल सफारी कर पाएंगे. आपको बता दें कि ये वही क्षेत्र है जहां टाइगर की लगातार चहल कदमी देखी जा सकती है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2VcUxI9
Previous
Next Post »