VIDEO: ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पेटीएम के जरिए करते थे ठगी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी ठग फोन के जरिए लोगों से एटीएम के पिन और ओटीपी पूछकर पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ठगी का शिकार हुए लोगों का डाटी भी तलाश कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेटीएम के जरिए बिल और मोबाइल रिचार्ज करते थे, जो कि ज्यादातर दिल्ली और हरियाणा में किए जा रहे थे. खुलासा होने पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम को दिल्ली और हरियाणा भेजा. दबिश देने के बाद तीन आरोपी ज्ञानेंद्र, पवन और नीरजमेहर को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी विकास गोयल उर्फ चीनू फरार हो गया है. पुलिस फरार आऱोपी की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच में जुट गई है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2LBGBTj
Previous
Next Post »