मध्य प्रदेश के गुना में एक ऐसा गांव भी है जहां 30 वर्षों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई. जिले की आरोन तहसील स्थित पेडवार गांव के निवासी आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर है. पेडवार गांव राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ते हैं और अब उनके पुत्र जयवर्धन सिंह चुनाव लड़ते हैं. पेडवार गांव के ग्रामीण बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से पीड़ित है. कई बार जिला कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी ग्रामीणों को बिजली पानी नहीं मिल पाया. ग्रामीणों का कहना है कि बिना बिजली के गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. बिजली के बिना यहां पीने का साफ पानी भी नहीं है, जिससे ग्रामीण बिमारियों से ग्रसित रहते हैं. बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ समस्याओं का भी हल बिजली के बिना संभव नहीं है. ऐसे में ग्रामीण एक बार फिर जिला कलेक्टर से गांव में बिजली की गुहार लगाने के लिए पहुंचे, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कलेक्टर ने सिर्फ आश्वासन दिया है.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2rPUjsS
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2rPUjsS
ConversionConversion EmoticonEmoticon