मिनी मुम्बई नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के वासी इन दिनों कुत्तो के आतंक से परेशान हैं. शहर में प्रतिदिन 80 से अधिक लोग कुत्तो के काटने के शिकार होते हैं. कुत्तों से परेशान लोगों ने कुछ दिन पहले कुत्तों के आतंक से निजात न मिलने पर मतदान का बहिष्कार करने का एलान भी किया था. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे पर न्यायालय की भी शरण ली जहां मामला विचाराधीन है. निगम के अधिकारी के मुताबिक़ अभी तक प्रतिदिन लगभग 20 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है. आंकड़े को बढाने की आवश्यकता है, निगम जल्द ही एक और ऑपरेशन थियेटर तैयार करने जा रहा है, जहां प्रतिदिन 100 कुत्तों की नसबंदी की जायेगी और अगले लगभग 2 वर्षों में कुत्तों की जनसख्या पर रोकथाम लग जायेगी.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2AtCTXV
ConversionConversion EmoticonEmoticon