OMG! अमूल बटर खा रहे हैं तो सावधान! पैकेट में हो सकता है नकली बटर

अमूल के नाम पर नकली बटर बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 2000 किलो नकली मक्खन बरामद किया. यहां फर्जी और खराब बटर को अमूल बटर के पैकेट में बेचा जाता था जिससे आम लोगों के लिए इसके नकली होने की पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन है. इन लोगों को अमूल की पैकेजिंग किस तरह मिली? यह जांच चल रही है. मुंबई पुलिस ने भायंदर क्षेत्र में घोड़बंदर स्थित विशाल इंडस्ट्रियल इस्टेट में अमूल बटर की पैकेजिंग के ज़रिये नकली बटर बेचने वालों पर शिकंजा कसा. आरोपियों को हिरासत में लिया गया. मिलावट से निजात पाने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथौरिटी ऑफ इंडिया निरक्षण करती रहती है. एनुअल पब्लिक लैबोरेटरी टेस्टिंग की रिपोर्ट के अनुसार दूध, चाय, कॉफी, सब्जी और डेरी उत्पादों में इस तरह की मिलावट आम है. कुछ समय पहले गुजरात के सूरत में फूड इंस्पेक्टर ने घी और मक्खन में मिलावट करने वाले एक गैंग का भांडाफोड़ किया था. इस दौरान 25 किलो लूज़ बटर और 15 किलो घी जब्त किया गया था. फिलहाल इस मामले में मालिक से पूछताछ चल रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2EQGxPe
Previous
Next Post »