क्या आप यकीन कर सकते हैं कि स्कूल के छात्र यूनिफॉर्म पहने हुए, स्कूल कैंपस में ही शराब पी रहे हों और आते जाते लोगों को नज़र भी आ रहे हों लेकिन कोई रोक टोक न हो? जी हां, दादरा नगर हवेली में स्थित एक स्कूल कैम्पस में छात्रों के जाम छलकाने और आपस में बांटकर शराब पीने का वीडियो सामने आया है. टोकर खाडा सरकारी स्कूल के बच्चों का ये वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दो छात्र बोतल से शराब निकालकर अन्य को देते और सभी छात्र एक के बाद एक शराब पीते दिखाई दे रहे हैं.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2L5wRR5
ConversionConversion EmoticonEmoticon