VIDEO: जबलपुर को खूबसूरत बनाने के लिए नन्‍हे-मुन्‍ने बच्‍चे भी कर रहे वॉल पेंटिंग

स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे जबलपुर में सड़कों और इमारतों को खूबसूरत बनाने के लिए अनूठा प्रयास किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा ‘जबलपुर आर्ट फेस्ट’ का आयोजन किया गया है. इसमें शहर की शासकीय इमारतों और दीवारों पर चित्रकारी की जा रही है. इस अभियान में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट भी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. मदन महल स्टेशन की बाहरी दीवारों पर आईएमए के सदस्य अपने बच्चों के साथ चित्र बनाते नजर आए. इस अभियान की डॉक्टरों ने सराहना की और कहा कि इससे बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरणा मिलेगी, साथ ही वे जो चित्र बना रहे हैं, आते-जाते देखकर उन्हें खुशी भी मिलेगी.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Ao3Rir
Previous
Next Post »