होशंगाबाद में महिला अपराधों को कम करने के लिए होशंगाबाद पुलिस ने नई पहल शुरू की है. पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेज की छात्राओं की हमराह बनने के लिए पुलिस द्वारा जिले में एक नवाचार शुरू किया जा रहा है. अभियान के पहले चरण में शहर के स्कूल-कॉलेजों में पुलिस शिकायत सुझाव पेटी लगा रही है. पुलिस ने इस अभियान को “आपकी पाती, पुलिस की साथी” नाम दिया है. होशंगाबाद एसपी ने बताया कि आज के समय मोबाइल सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यम से बातें शेयर की जाती है, लेकिन ऐसे में यह व्यवस्था शुरू करने के पीछे पुलिस का विषेश मकसद है. उन्होंने बताया कि कई बार छात्राओं की समस्या इस प्रकार की होती है कि वह अपनी पहचान बताने में झिझक में समस्या से जूझती रहती है, लेकिन उसके बारे में किसी को बताती नहीं है और मोबाइल या फिर अन्य माध्यमों में अपनी पहचान गुप्त रखने का कोई माध्यम नहीं है. इस सुझाव पेटी में छात्राएं नाम सहित अथवा बिना नाम के अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेगी, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2LvOZpZ
ConversionConversion EmoticonEmoticon