VIDEO: खंडवा में तूफान के बाद फिर पटरी पर लौटी जिंदगी

खंडवा जिले में बुधवार शाम आए तूफान के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौट रही है. बुधवार शाम यहां तेज धूल भरी आंधी और तूफान ने कई जगह कहर बरपाया था. आंधी तूफान और हल्की बूंदाबांदी के बाद जहां आग उगलते सूरज के तेज से लोगों को राहत मिली, वहीं आंधी- तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त भी कर दिया था. ओंकारेश्वर जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं मूंदी में दीवार ढहने से एक युवक की मौत हो गई थी एवं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. खंडवा में कई स्थानों पर बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिससे कई इलाकों में अंधेरा पसर गया. बॉम्बे बाजार में एक बाइक सवार के ऊपर ही बिजली का खंभा गिर पड़ा, हालांकि बाइक सवार तो बाल-बाल बच गया लेकिन बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई हैं और हालात सामान्य हो रहे हैं.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Itca3K
Previous
Next Post »