छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र में यूपी रोडवेज़ की चलती बस में अचानक बस में आग लग गई. यूपी के राठ से छतरपुर आ रही यह बस सवारियों से भरी थी. आग देख तत्काल चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे खाई में उतार दिया. इस बीच आनन-फानन सभी सवारियां बस से किसी तरह उतर भागीं. कुछ सवारियों ने खिड़की से बाहर छलांग लगा जान बचाई. आग इतनी तेज थी कि उसका धूआं 100 फुट ऊपर तक उड़ रहा था. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड ने बस की आग पर किसी तरह काबू पाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर के वाहनों को रोक दिया गया, जिससे लंबा जाम लग गया.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2rBGIER
ConversionConversion EmoticonEmoticon