किसानों ने बनाया कमाई का शानदार प्लान, बना रहे है इको फ्रेंडली कपड़ा

छत्तीसगढ़ के किसानों ने कपड़ा बनाने का इको फ्रेंडली तरीका तैयार किया है. इन किसानों ने कपड़ बनाने के लिए नायाब तरकीब निकाली है. इस तरकीब ने इन्हें दो तरीकों से मोटी आमदनी होगी. दरअसल किसानों ने खेती के जरिए भारी लाभ कमाने का एक शानदार प्लान तैयार किया है. ये किसान ऐसी फसलों को उगा रह हैं जिनके फल बेचकर तो लाभ कमाया जा ही सकता है इसके अलावा इन पेड़ों के तने का इस्तेमाल कपड़ा बनाने में भी किया जा रहा है. किसान केले और अलसी की खेती कर रहे है जिससे इन्हें मोटा लाभ तो मिलता ही है साथ ही इस पेड़ों के तनों से ये लोग कपड़ा भी बनाते है जिससे भी भारी लाभ कमाया जा रहा है. अलसी और केले के तने किसानों के लिए इसलिए भी लाभकारी है क्योंकि इन्हें ना तो कोई चोरी करता है और ना ही कोई जानवर का ये भोजन बनते है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2GCfeEU
Previous
Next Post »