सरकारी अनाज से भर रहे हैं दलालों के गोदाम, सवा सौ क्विंटल गेहूं जप्त

मध्यप्रदेश के दमोह में सरकारी अनाज को खरीदकर उसका बंदरबांट करने का मामला सामने आया है. जहां सरकार द्वारा मंहगे दामों में गेंहू खरीदने के बाद एक रूपया किलों गेहू गरीबों को दिए जा रहा है. यह गेंहू मिलीभगत से व्यापारियों के गोदामों में पहुंच रहा है. ताजा मामला मंगलवार की देर शाम सामने आया, जब सूचना के बाद दो अधिकारियों की टीम ने एक गोदाम पर कार्रवाई की. कार्रवाई में गोदाम से बाद एक गोदाम से करीब सवा सौ बोरी सरकारी गेंहू को जप्त किया गया. वहीं एक गोदाम को सील करते हुए उसकी जांच बुधवार को करने की बात सामने आ रही है. खाद्य एवं आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना था कि जो गेहू जप्त किया गया है, उसके दस्तावेज व्यापारी के पास होने की बात कही जा रही है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2H1iRnS
Previous
Next Post »