हौसला कम न हो तो तूफान में भी मंजिल मिल जाती है. मेहनत को इबादत में बदलने से जिंदगी संवर जाती है. जी हां, कुछ लोग अपने हौसले और हुनर की बदौलत सफलता की ऐसी कहानी लिखते हैं कि पूरे समाज के लिए मिसाल बन जाते हैं. ऐसे ही हैं श्रीनाथ, जो केरल के एर्णाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हैं. मुन्नार के रहने वाले श्रीनाथ ने विपरीत परिस्थियों का सामना करते हुए केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है. स्टेशन के प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले मुसाफिरों का सामान उठाते हुए श्रीनाथ ने तय किया कि केरल राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा में बैठेंगे और उसे पास करेंगे. इसके लिए काम कुली श्रीनाथ ने अपना काम नहीं छोड़ा. समय निकाल कर रात में परीक्षा की तैयारी करते और दिन में कुली का काम करते थे. श्रीनाथ के पास तैयारी करने के लिए किताबों को खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद उनके दिमाग में एक आइडिया कि क्यों न रेलवे स्टेशन पर लगे वाई-फाई से परीक्षा की तैयारी शुरु की. श्रीनाथ ने रात-दिन मेहनत की और तीसरे प्रयास में केरल सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2IvSs3c
ConversionConversion EmoticonEmoticon